• Sunday, 20 April 2025
डूबने से 28 वर्षीय युवक की मौत, शव खोजने में जुटे ग्रामीण

डूबने से 28 वर्षीय युवक की मौत, शव खोजने में जुटे ग्रामीण

stmarysbarbigha.edu.in/

News Updates: 11 AM: गांव वालों के प्रयास से युवक की लाश को पैन से निकाल दिया गया है । पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए पुलिस से संपर्क की गई है।

डूबने से 28 वर्षीय युवक की मौत, शव खोजने में जुटे ग्रामीण

शेखपुरा

शेखपुरा सदर प्रखंड के वर्मा गांव में एक 28 वर्षीय राजेश मांझी नामक युवक के पैन में डूबने से मौत हो गई।   शव को तालाब से निकालने के लिए गांव वाले पैन में जुटे हुए हैं परंतु शव की बरामदगी नहीं हुई है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

इस संबंध में पुलिस से मिली सूचना में बताया गया कि 28 वर्षीय राजेश मांझी पैर फिसलने की वजह से पैन में डूब गया। पैन में डूबने के बाद जब तक लोग उसे निकालने के लिए जाते तब तक उसकी लाश का पता नहीं चल सका। गांव वाले जुट कर आये और लाश को खोजने में लगे हुए हैं परंतु लाश बरामद नहीं किया जा सका है।

DSKSITI - Large

डूबते देख तत्काल दो लोग बचाने के लिए कूदे

बताया जाता है कि पेड़ के बगल में युवक बैठा था तभी वह गिर गया कुछ लोग हालांकि पैन में युवक के खुद विवाद में कूदने के बाद भी कह रहे हैं। युवक के पैन में गिरते देखने के बाद गांव के दो युवक ने उसे बचाने के लिए कूद गए परंतु राजेश मांझी के सर में बाल नहीं था। उसका मुंडन हुआ था। इस वजह से लोग उसको बाल पकड़ कर खींच नहीं सके और देखते ही देखते वह पानी में डूब गया और धारा में बह गया। लाश भी बरामद अभी नहीं हो सका है। ग्रामीणों से मिली सूचना में यह भी कहा जा रहा है कि शराब के नशे में पत्नी से हुए विवाद की वजह से युवक खुद पैन में डूब कूद गया।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From