
शेखपुरा: अलग अलग दुर्घटनाओं में एक ही दिन में तीन युवाओं की मौत से मातम पसरा

शेखपुरा: अलग अलग दुर्घटनाओं में एक ही दिन में तीन युवाओं की मौत से मातम पसरा
शेखपुरा, शनिवार:
जिले में शनिवार का दिन तीन अलग-अलग हादसों के कारण शोक में डूब गया। सुबह से लेकर शाम तक हुई दुर्घटनाओं में तीन परिवारों के चिराग बुझ गए।
पहला हादसा शेखपुरा नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा मोहल्ले में हुआ, जहां 35 वर्षीय अभियंता सुनील चौधरी की करंट लगने से मौत हो गई। सुनील मुंबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और दशहरा की छुट्टी पर घर आए थे। नहाने के लिए वाटर हीटर से पानी गर्म कर रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। परिवार के लोग जब तक समझ पाते, उनकी मौत हो चुकी थी।

---
दूसरा हादसा गिरिहिंडा बस पड़ाव के निकट सुबह करीब पांच बजे हुआ, जहां 18 वर्षीय सन्नी कुमार , निवासी इंदाय मोहल्ला, अपनी बाइक से गिरिहिंडा जा रहे थे। सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक देवी स्थान मंदिर की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दीवार ढह गई। सन्नी को घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
---
तीसरा हादसा दिल्ली में हुआ, जहां शेखपुरा के सरमैदान गांव निवासी आयुष उर्फ मुस्की (20 की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आयुष (20) सदर प्रखंड के गवय पंचायत की मुखिया सोनाली राय के देवर तथा सरमैदान गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र थे।
गाजियाबाद में रहकर स्नातक की पढ़ाई और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे आयुष की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शनिवार को उनका शव गांव लाया गया, जहां मातम पसरा रहा।
तीनों हादसों से पूरे शेखपुरा जिले में गम का माहौल है।




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!