 
                        
        बिहार सरकार अलर्ट: बच्चों को सिखाया जाएगा सोशल मीडिया की जानकारी
 
            
                बिहार सरकार अलर्ट: बच्चों को सिखाया जाएगा सोशल मीडिया की जानकारी
शेखपुरा
सोशल मीडिया का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू होते हैं परंतु कम उम्र के किशोरों पर नकारात्मक प्रभाव अधिक पड़ता है। एक अध्ययन में इस बात को तथ्यात्मक रूप से पाया गया है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार भी अलर्ट मोड में है। बच्चों को स्कूल से ही सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। साथ ही साथ इसके सकारात्मक पक्ष को भी पहले से ही बता दिया जाएगा। इसी को लेकर प्रशिक्षण शिक्षकों को दे दिया गया है।
प्रखंड स्तर तक के शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया है
राज्य स्तर से प्रशिक्षण के बाद प्रखंड स्तर तक के शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया है जो बच्चों को इसके बारे में बताएंगे।छह वर्ग से लेकर इंटर स्कूल के बच्चों को समाज के विभिन्न पहलुओं के बारे में पहले से ही जानकारी दी जाएगी। इसमें इंटरनेट मीडिया के उपयोग, प्रजनन स्वास्थ्य, एचआईवी जैसे मुद्दे भी शामिल हैं। इसी को लेकर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन चेवाड़ा के प्रखंड संसाधन केंद्र पर हो गया। पांच दिवसीय गैर आवासीय इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 मई से 21 मई तक किया गया। विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम विषय पर स्कूल केदो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। कुल 60 शिक्षकों को दो बैच बनाकर प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, स्वस्थ जीवन शैली, जेंडर समानता, जिम्मेदार नागरिक, पारस्परिक संबंध, हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा इत्यादि बिंदुओं पर स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। ये बच्चों को इसके बारे में बताएगें। पहले राज्य स्तर पर प्रशिक्षण हुआ। फिर जिला स्तर पर प्रशिक्षण हुआ। फिर प्रखंड स्तर पर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में अरुण कांत, गौतम कुमार, नवीन कुमार, उमाशंकर प्रसाद के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रतिभागी के रूप में अतुल सिंह कश्यप, अमन कुमार, खुशबू कुमारी, ज्ञानी कुमारी इत्यादि शिक्षकों की उपस्थिति रही।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            