• Friday, 22 November 2024
जिला परिषद चुनाव में परिणाम आने के बाद किंग मेकर बने चंदन

जिला परिषद चुनाव में परिणाम आने के बाद किंग मेकर बने चंदन

DSKSITI - Small
शेखपुरा
शेखपुरा जिला परिषद चुनाव परिणाम आने के बाद पैन गांव निवासी चंदन कुमार किंग मेकर के रूप में एक बार फिर से उभर कर सामने आए। पहले उनकी पत्नी प्रीतम देवी जिला परिषद चुनाव जीत कर आई और पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद में अपनी मजबूत उपस्थिति चंदन ने दर्ज कराई। उसके बाद अनुसूचित जाति के लिए सीट के आरक्षित हो जाने के बाद चंदन कुमार ने समर्थित उम्मीदवार रुदल पासवान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एसडीओ से प्रमाणपत्र लेते दुलार मांझी
वहीं जीत के बाद रुदल पासवान के खेमा बदल लेने और जिला परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी की कवायद में अध्यक्ष खेमा में चले जाने के बाद दोनों की दिशा अलग हो गई। वहीं रुदल पासवान को सबक सिखाने के लिए चंदन कुमार ने दुलार मांझी को जिला परिषद सदस्य के रूप में समर्थित उम्मीदवार बनाया। जिसके बाद रुदल पासवान की स्थिति चौथे नंबर पर रही। वहीं स्थानीय विधायक समर्थित उम्मीदार कमलेश पासवान को भी हार का मुंह देखना पड़ा। अपने पैन पंचायत में भी चंदन कुमार ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने समर्थित उम्मीदवार राजेश कुमार के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
लोदीपुर पंचायत में जीत के बाद खुशी का इजहार करते वार्ड सदस्य एवं समर्थक

जिला परिषद में किसको कितना मत मिला

दुलार मांझी 7986
कंचन पासवान 6678
शांति देवी 4496
DSKSITI - Large

रुदल पासवान 4028
विनोद चौधरी 3604
सावित्री देवी 3009
शिव शंकर पासवान 2749
प्रमोद मांझी 2773
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From