 
                        
        युवा महोत्सव शुरू! नृत्य, लोकगीत, पेंटिंग्स! सभी तरह की प्रतिभा को दिखाने अवसर
 
            
                शेखपुरा।
जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। इस महोत्सव में 15 से 35 आयु वर्ग के बड़ी संख्या में युवक और युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
डीडीसी निरंजन कुमार झा ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। टाउन हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में इस अवसर पर वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल, खेल पदाधिकारी परिमल, खेल प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी, संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सरकारी और निजी विधालय के छात्र छात्रा और शिक्षक – अभिभावक मौजूद थे।
प्रतिभा के ध्यान
समारोह की शुरुआत करते हुए डीडीसी ने युवाओ को अपनी मौलिक प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील की। बाज़ार में बिकने वाले कैसेट पर गीत और नृत्य को दुहराने के चलन को उन्होंने स्वयं के गीत संगीत गाने और बजाने पर जोर दिया।
नृत्य, गीता, पेंटिंग
इस अवसर पर बताया गया कि दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन लोक गीत, एकल गीत, एकल नृत्य, लघु नाटिका, पेंटिंग आदि में प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा। महोत्सव के दूसरे दिन युवा अपना जौहर वाद्य यंत्रो के वादन में दिखायेंगे।
 
                                
                                
                                                प्रतिभागी सुगम संगीत, शास्त्रीय नृत्य, संगीत आदि में भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगें। जिला प्रशासन ने इस आयोजन के लिए बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. इस आयोजन में विभिन्न स्तर के युवा के भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर खूब प्रचार प्रसार भी किया गया था।
कार्यक्रम में भाग लेने वालो के प्रतिभा की परख के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक निर्णायक मंडली भी बनायीं गयी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            