 
                        
        तुम्हारी मम्मी डायन है, मार कर फेंक देंगे इसे
 
            
                
शेखपुरा
दुनिया भले ही चांद पर और मंगल ग्रह पर चली गई हो परंतु गांव में आज भी अंधविश्वास और कुप्रथाओं का जकड़न खत्म नहीं हुआ है। ऐसे ही कुप्रथा और अंधविश्वास का एक मामला शेखपुरा जिले के कुसुंभा बेलदारी गांव में सामने आया जहां डायन का आरोप लगाकर महिलाओं के साथ मारपीट की गई ।
 
                                
                                
                                                
बचाने के लिए आई लड़की को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। लड़की का सर फट गया है। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़ित घायल लड़की मंती कुमारी ने बताया कि वह राज कुमार बिंद की पुत्री है। उसकी मां पर डायन का आरोप लगाकर सुरेंद्र बिंद के द्वारा लगातार अभद्र व्यवहार और मारपीट किया जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई। सुरेंद्र कहता है कि तुम्हारी मां डायन है और उसे मार कर फेंक देंगे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            