• Friday, 17 May 2024
वर्कशॉप लगाकर बच्चों और युवाओं को पढ़ाया जा रहा है कानून का पाठ।

वर्कशॉप लगाकर बच्चों और युवाओं को पढ़ाया जा रहा है कानून का पाठ।

DSKSITI - Small

शेखपुरा

एक दिन का वर्क शॉप लगाकर जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा बच्चों एवं किशोरों को कानूनी पाठ पढ़ाया जा रहा है. इस कार्यशाला में बच्चों को कानून के दिए गए अधिकार के संबंध में विशेषता से बताई जा रही है.

कार्यशाला में बालको के अधिकार और किशोर अधिनियम की विस्तार से बिन्दुवार जानकारी दी गयी. उनके अधिकारों के अनुपालन केलिए अधिकारी और पुलिस को सम्वेदनशील रहने की नसीहत दी गयी. इस कार्यशाला को बच्चो की वैश्वीक संस्था यूनिसेफ का भी सहयोग प्राप्त था. समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में इस अवसर पर यूनिसेफ के पटना से आये प्रतिनिधि अजय कुमार, राजेश कुमार के साथ जिला कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण से जुड़े सभी अधिकारी और सदस्य, जिले के सभी थानाध्यक्ष, रेल पुलिस आदि मौजूद थे.

DSKSITI - Large

यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में शामिल सभी को बच्चो और किशोरों के अधिकार दिलाने के टिप्स दिए. कानून की किताबो में इनके लिए दिए गए अधिकारों की चर्चा की और इसके लागु करने पर जोर दिया. कम उम्र बच्चो और किशोरों को अपराध की दुनिया में जाने से बचाने के अलावा, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह आदि के रोक थाम के लिए भी टिप्स दिए गए. सभी थानाध्यक्षो को थाना पर किशोरों के लिए दोस्ताना माहौल बनाने को कहा गया. इन बच्चो और किशोरों से जुड़े सभी मामले को तुरत समाधान करने का निर्देश दिया गया. बच्चो के अधिकार का हनन करने वालो पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. लम्बी चली इस कार्यशाला में सभी शामिल अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को सभी क़ानूनी पहलुओ पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने का पाठ पढाया गया.

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like