 
                        
        सरकारी अस्पताल में एक महीने तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर कोविड-19 को महिलाओं ने हराया
 
            
                सरकारी अस्पताल में एक महीने तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर कोविड-19 को महिलाओं ने हराया
शेखपुरा
कोविड-19 महामारी में वैसे तो सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आलोचनाएं ही सामने आती रही हैं। वहीं ऑक्सीजन नहीं होने से लोगों के जान जाने की खबरें भी लगातार मीडिया में छाई रही। वहीं शेखपुरा जिले में कोविड-19 महामारी के दौरान एक पॉजिटिव खबर भी देखने को मिला जब एक महीने तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रही महिला ने कोविड-19 महामारी को पराजित कर दिया और वह अपने घर सोमवार को विदा हो गई।
महिला को विदा करते हुए वस्त्र, रेस्पिरोमीटर एवं पौधा देकर आइसोलेशन केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने सम्मानित करते हुए विदा किया। यह महिला चेवाड़ा प्रखंड के बेलछी गांव निवासी इंदु देवी एवं नालंदा जिला निवासी गुलाबो देवी है।
                    इंदु देवी ने बताया कि एक माह पूर्व पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान काफी पैसा खर्च हो गया और वहां से फेफड़े में अधिक संक्रमण होने की वजह से निराशा की स्थिति में परिवार वाले घर ले आए। फिर यहां आइसोलेशन केंद्र पर डॉ अशोक की निगरानी में इलाज शुरू हुआ और एक महीने तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। इसी तरह की स्थिति नालंदा जिले की गुलाबो देवी की भी रहे और उनके भी फेफड़े में संक्रमण की स्थिति काफी खराब थी। डॉ अशोक बताते हैं कि दोनों के इलाज में सभी तरह के दवाइयों का उपयोग किया गया और आज जिले के लिए गौरव की बात है कि कोविड-19 महामारी को हराकर दोनों महिला अपने घर जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            