 
                        
        अभी अभी! इंडिका कार में शराब ले जा रहा तस्कर गुड्डू पांडे गिरफ्तार
 
            
                शेखपुरा
इंडिका कार से शराब तस्करी कर रहा शराब तस्कर गुड्डू पांडे (कारे निवासी) को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद विभाग की टीम ने शेखपुरा बरबीघा रोड में टाटी नदी पुल के पास घेराबंदी करके इंडिका कार को रुकवाया और तलाशी के बाद कहीं शराब नहीं मिलने पर सभी लोग आशंकित हो गए।

वहीं शराब तस्कर गुड्डू पांडे ने भी शराब नहीं होने की बात कही।
बाद में गंभीरता से छानबीन करने पर नंबर प्लेट के पीछे गुप्त खाना बनाकर शराब की तस्करी हो रही थी।
जिसका पता लगते ही गुड्डू पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया।

 
                                
                                
                                                गुप्त खाना में 15 बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई। गिरफ्तार शराब तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            