 
                        
        ट्रक में बना था तहखाना, विदेशी शराब के साथ छह धराए, पिस्तौल भी बरामद।
 
            
                बरबीघा (शेखपुरा)
शराब माफिया के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शराब माफिया ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब का कारोबार कर रहे थे।
सोमवार की रात्रि छापेमारी के दौरान एक ट्रक पर विदेशी शराब भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद की।
जबकि यह शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कार, एक बेलोरो भी बरामद किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की रात छापेमारी के क्रम में थाना क्षेत्र के खोजागाछी गांव में विदेशी शराब उतारे जाने के क्रम में एक ट्रक और विदेशी शराब को बरामद किया गया।

साथ ही शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। शराब कारोबारी को भागने के क्रम में पुलिस ने दौड़कर गिरफ्तार किया जबकि उनके पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी में पहले से ही शराब के कई मामले में नामजद अभियुक्त एवं हाल ही में एक शराब कारोबारी को गोली मारे जाने के मामले में जेल से छूटकर आए पुरुषोत्तम कुमार प्रमुख है साथ ही अमित कुमार एवं अन्य शामिल है।
 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            