• Wednesday, 30 July 2025
शराबबंदी। जिले में अबतक 3140 जगहों पे छापेमारी, 421 गिरफ्तार, डीएम ने की समीक्षा

शराबबंदी। जिले में अबतक 3140 जगहों पे छापेमारी, 421 गिरफ्तार, डीएम ने की समीक्षा

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह  शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में विधि व्यवस्था, परिवहन, राजस्व,  प्रमादी मिलर, शराब बंदी,  खनन,  अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित मामला आदि की समीक्षा हुई। भूमि विवाद के संबंध में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिस मामले को निष्पादन में अंचल/थाना स्तर पर कठिनाई हो रही हो वैसे मामले का निष्पादन अनुमंडल पदाधिकारी एवं एस0डी0पी0ओ0 करना सुनिश्चित करें। सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को संबंधित सभी थानों में भूमि विवाद की सुनवाई अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि भू-विवादों की पंजी संधारण सभी अंचलाधिकारी अवश्य करेंगे। अबतक जिला में भू-विवादों से संबंधित 81 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 57 वादों को निष्पादित कर दिया गया ह शेष लंबित 24 निष्पादन के प्रक्रियाधीन है। सर्वाधिक निष्पादन शेखपुरा अंचल में किया गया है, जहां प्राप्त वार्डों की संख्या 18 है जिसमें से 16 का निष्पादन कर दिया गया है।

शराबबंदी के समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि जिला में कुल 3140 जगहों पर छापामारी की गई है जिसमें से 421 व्यक्यिों को गिरफ्तार किया गया है। चुलाई शराब 1389 लीटर, देशी शराब 694 लीटर, मशालेदार देशी शराब 60 लीटर, जावा महुआ 15842 किलोग्राम, महुआ फुल 20 किलोग्राम, विदेशी शराब 2440 लीटर जब्त किये गये हैं।

इसमें कुल 455 मामले दर्ज किये गये हैं जिसमें से 398 का आरोप समर्पित किया गया है एवं 15 पर स्पीडी ट्रायल चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को निदेश दिया है कि छापामारी के पूर्व सूचना लीक कैसे हो जाती है। औचक छापामारी करना सुनिश्चित करें। अवशेष शराबों को यथाशीघ्र विनष्ट करना सुनिश्चित करें।

घाटकुसुम्भा प्रखंड कार्यालय के आस-पास एवं सुजावलपुर में औचक छापामारी करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने भी संबंधित थाना प्रभारी को चेताया और निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से छापामारी करें । इसके लिए प्राईवेट गाडी का उपयोग करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि ट्रकों से किसी भी स्थिति में जनता के हीत में सड़क जाम नहीं होना चाहिए। नो इन्ट्री 08ः00 बजे पूर्वाहन से 08ः00 बजे अपराहन तक लागू है इस अवधि में ट्रक शहर में प्रवेश नहीं होना चाहिए। शेखपुरा एवं बरबीघा के थाना प्रभारी को भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा जाम से मुक्ति हेतु संघन अभियान चलाने का निदेश दिया। खनिज विकास पदाधिकारी को कहा कि नो इन्ट्री के समय ट्रक रोड पर नहीं लगना चाहिए। लाईन होटल के पास ट्रकों का जमावडा लगने पर जिला परिवहन पदाधिकारी को संबंधित लाईन होटल को बंद करने का निर्देश दिया। जब्त वाहनों को सरकार के द्वारा निर्धारित दंड पारदर्शी के साथ बसूलने का निर्देश दिया।

एक सप्ताह के अंदर सभी चेक पोस्टों पर सी0सी0टी0भी0 लगाने का सभी खनिज विकास पदाधिकारी को दिया गया।

DSKSITI - Large

प्रमादी मिलरों के समीक्षा के क्रम में एस0एफ0सी0 के प्रबंधक ने बताया कि राईस मिलरों पर बकाया कुल राशि 91617601 रू0 है जिसमें से 41745182 रू0 की वसूली की गई है। शेष 49872418 रू0 की वसूली सुनिश्चित करने का निदेश प्रबंधक को दिया है। जिलाधिकारी ने प्रबंधक को स्पष्ट कहा कि जिन मिलरो पर राशि बकाया है उसे चल-अचल सम्पति को जब्त कर सरकार की खाता में जमा किया जाय।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत 2 फेज में आवेदन देने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2018 है। इसके लिए विकास मित्रों को सम्मलित करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि आवेदन की जांच कर अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजना सुनिश्चित करें। बरबीघा एवं शेखपुरा में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान 26 नवम्बर से प्रारंभ किया जायेगा जिसके लिए काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, शेखपुरा एवं बरबीघा को निदेश दिया गया है कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर आर्थिक दंड लगाकर बसूलना सुनिश्चित करें।

आज की बैठक में सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, अमित शरण एस0डी0पी0ओ0, प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, सत्येंन्द्र प्रसाद जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like