 
                        
        तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार
 
            
                शेखोपुरसराय।
उत्पाद विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अम्बारी गांव में छापामारी कर एक शराब कारोबारी सहित तीन लोंगो को रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी रविन्द्र चौधरी के पास से 7 लीटर की मात्रा में चुलाई शराब बरामद किया गया।

जबकि उसके घर के समीप शराब खरीदकर पी रहे दो पियक्कड़ों में अशोक चौधरी एवम नरेश पासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने किया।

उन्होंने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तीनों व्यक्ति अम्बारी गांव का ही रहनेवाला है। गिरफ्तार लोंगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि रविन्द्र चौधरी अपने घर मे शराब बनाने और बेचने का भी काम करता है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            