 
                        
        चुनाव में प्रशासन ने जब्त किए 9 लाख का क्या किया..
 
            
                शेखपुरा।
चुनाव घोषणा के बाद जिला प्रशासन द्वारा गठित धावा दल ने वाहन चेकिंग के दौरान जप्त रूपये वापस कर दिए. धावा दल द्वारा 09 विभिन्न धावा में 09 लाख से ज्यादा रुपया जप्त किया था. इस मामले में गठित समिति ने सुनवाई के बाद रुपया जप्त किये गए लोगो का पक्ष सुनकर सही पाने और संतुष्ट होने के बाद वापस कर दिया. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकरी में बताया गया है कि जिले में धावा दल द्वारा कुल 6324 वाहन की जाँच की गयी है.

वाहन जाँच का काम अभी भी जारी है. पचास हाजर रुपया से ज्यादा नगद ले जाने वाले की राशि जप्त की जाती है. इसी प्रकार जिले में अभी तक चुनावी आदर्श आचार संहिता उलंघन के कुल 15 मामले दर्ज किये गए है. जिसमे से 12 शेखपुरा और 3 बरबीघा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत दर्ज किये गए हैं.

चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही बनाये गए समाधान कोषांग द्वारा बी शतप्रतिशत समाधान कर दिया गया है. समाधान समिति के सामने मतदाता सूचि में त्रुटी सहित इपिक, मतदाता पर्ची आदि नहीं मिलने की शिकायत मिली थी. सभी शिकायतों का संधान कर इसे ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर दी गयी है.
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            