 
                        
        देसी दारू का काला कारोबार: देख के चौंक जाएंगे आप!! 9 गिरफ्तार
 
            
                शेखपुरा
एसपी के सख्त निर्देशों एवम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये गए छापामारी के दौरान पिछले चौबीस घण्टे के दौरान अलग -अलग स्थानों से 110 लीटर शराब सहित 9 लोंगो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए लोंगो में दो पियक्कड़ है । जबकि 7 की संख्या में शराब कारोबारी बताये गए है। गिरफ्तार सभी लोंगो को शेखपुरा जेल भेज दिया गया। छापामारी में सर्वाधिक 5 लोंगो की गिरफ्तारी कोरमा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार द्वारा की गई।

कोरमा थाना पुलिस ने मुरारपुर गांव के बहियार में शराब निर्माण करते 3 कारोबारियों को 40 लीटर चुलाई शराब , गैस चूल्हा व सिलेंडर व कई उपकरण के साथ गिरफ्तार की है। गिरफ्तार किए गए लोंगो में मुरारपुर गांव के विजय राम, छोटे राम एवम राजीव कुमार शामिल है।जबकि घाटकुसुम्भा में शराब पीते 2 पियक्कड़ को भी नशे की हालत में धर दबोचा। गिरफ्तार पियक्कड़ों में बटोहरा के छोटू महतो व घाटकुसुम्भा के पारस महतो शामिल है।

इसी तरह शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पांची गांव में छापेमारी कर सुनील महतो को दस लीटर चुलाई शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। उधर कोसम्भा ओपी अध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बेलदारिया गांव में जमीन के नीचे गाड़कर रखे 15 लीटर शराब के साथ राजो बिंद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के जमालपुर बीघा मुहल्ले में छापामारी कर सुनील चौधरी एवम बिट्टू चौधरी को 45 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            