 
                        
        GOOD NEWS: 200 लोगों ने कोविड-19 को पराजित करने में पाई सफलता
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में कोविड-19 को पराजित कर ठीक होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ।अब तक 200 लोगों ने दूसरे कोविड-19 के लहर में कोविड-19 वायरस को पराजित कर दिया है। पराजित करने वालों में कई बुजुर्ग और युवा भी शामिल हैं । इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े में बताया गया है कि बुधवार दोपहर तक शेखपुरा जिले में कुल कोविड-19 पॉजिटिव केस की संख्या 620 हो गई थी जिसमें 200 लोग ठीक हो गए हैं ।

420 कोविड-19 के मामले जिले में है जिसमें से 40 लोग आइसोलेशन केंद्र में इलाजरत बताए जा रहे हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि 20000 सैंपल की जांच की गई है जिसमें यह आंकड़ा सामने आया है । जिले में 44000 लोगों को अब तक कोविड-19 का टीकाकरण किया गया है। बताया जाता है कि टीका लेने के बाद कोई साइड इफेक्ट भी नहीं आ रहा है और लोग बेहतर महसूस कर रहे हैं।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                शेखपुरा जिले में कोविड-19 महामारी को लेकर बुधवार के स्वास्थ विभाग राज्य स्तर से जारी आंकड़े में 144 लोगों के पॉजिटिव होने की बात बताई गई है। जबकि बुधवार को ही एंटीजन से हुए टेस्ट में 120 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और जिले में कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा 700 के पार चला गया है । जिसमें से 200 लोग कोविड-19 से ठीक हो कर घर जा हो चुके हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            