 
                        
        पत्नी ने शराबी पति को पुलिस से पकड़ाया तो एसपी की कार्यवाई में शराब कारोबारी गिरफ्तार
 
            
                पत्नी ने शराबी पति को पुलिस से पकड़ाया तो एसपी की कार्यवाई में शराब कारोबारी गिरफ्तार
शेखोपुरसराय, शेखपुरा
शेखोपुरसराय में एक शराबी पति को पत्नी ने सबक सिखाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामला शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव से जुड़ा हुआ है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि गांव के अरविंद राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। उसके द्वारा लगातार घर पर शराब पीकर आने के बाद हंगामा किया जा रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद अरविंद राम को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शराबी को पकड़े जाने के बाद उसका मेडिकल टेस्ट किया गया। जिसमें शराब के नशे में होने की बात सामने आई और उसे गिरफ्तार किया गया।
एसपी के विशेष टीम ने की शराब के अड्डे पर छापेमारी
शेखपुरा
 
                                
                                
                                                
एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश के आलोक में शराब माफिया और साइबर माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी को लेकर शेखपुरा नगर के जमालपुरबीघा मोहल्ले में देसी शराब के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। रविवार को हुई इस छापेमारी में 4 कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान देसी शराब के प्लास्टिक के पाउच बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से 200 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है। एक बाइक को भी बरामद किया गया है। पकड़े गए शराब कारोबारियों में रूपनी पोखर निवासी शिवन राम, गुनहेसा निवासी डोमन राम, जमालपुर निवासी सोनू मांझी शामिल है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            