 
                        
        सरकारी स्कूल में क्यों जमीन पर बच्चों के साथ बैठ गए DM सावन कुमार
 
            
                सरकारी स्कूल में क्यों जमीन पर बच्चों के साथ बैठ गए DM सावन कुमार
शेखपुरा
शेखपुरा डीएम सावन कुमार सरकारी व्यवस्था को सुधारने के प्रयास में लगातार सक्रिय हैं। इसी सक्रियता में बुधवार को वे सदर प्रखंड के नीरपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए । प्राथमिक विद्यालय में पहुंचते ही सावन कुमार बच्चों के क्लास रूम में चले गए।
क्लास रूम में जाने के बाद बच्चे जमीन पर बैठ कर पढ़ रहे थे । सावन कुमार भी बच्चों के बीच सबसे पीछे जमीन पर बैठ गए। शिक्षक को क्लास में पढ़ाने के लिए कहा। बच्चों के बीच थोड़ी देर तक जिलाधिकारी बैठे रहे । जिलाधिकारी के इस अंदाज से बच्चों पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा। जिलाधिकारी ने बच्चों से कई सवाल किए। बच्चों ने उसका जवाब दिया। स्कूल की व्यवस्था देख कर जिलाधिकारी खुश हुए। उन्होंने स्कूल की प्रशंसा भी की। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि अब तक निरीक्षण किए गए सभी स्कूलों में इस स्कूल की व्यवस्था सबसे बेहतर है।
आंगनबाड़ी मिला बंद
नीरपुर में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-74 बंद पाया गया। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा संबंधित महिला पर्यवेक्षिका व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की माॅग की गई है।
डी॰आर॰सी॰सी॰ कार्यालय, शेखपुरा में जाँच के क्रम में पाया गया कि के॰वाई॰पी॰ में 06 तथा बिहार स्टूडेंट केडिट कार्ड में 46 आवेदन लंबित है जिसे शीध्र पूरा करने का निदेश दिया गया।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            