 
                        
        पिता के हत्या आरोपित गुरु जी को पकड़ने स्कूल पहुंची पुलिस तो छात्रों ने खदेड़ दिया
 
            
                पिता के हत्या आरोपित गुरु जी को पकड़ने स्कूल पहुंची पुलिस तो छात्रों ने खदेड़ दिया
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के मेहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव में हत्या के एक मामले में आरोपित शिक्षक को पकड़ने के लिए पुलिस स्कूल पहुंच गई । नवादा जिला से संबंधित यह मामला था। पुलिस जब हत्या के आरोपित शिक्षक को पकड़ने के लिए स्कूल पहुंची तो स्कूल के शिक्षक और छात्र नाराज हो गए और पुलिस को खदेड़ दिया। शिक्षक को पकड़कर पुलिस ला रही थी उसे भी छुड़ा लिया गया। इस मामले में पुलिस के काम में हस्तक्षेप करने और सरकारी काम में बाधा देने के मामले में पुलिस के द्वारा थाने मेहुस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें स्कूल के शिक्षक सहित छात्रों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
क्या है मामला कैसे घटी घटना
यह मामला लोदीपुर के नवसृजित उच्च विद्यालय से जुड़ा हुआ है। जानकारी देते हुए नवादा जिले के नरहट थाना अध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुश गांव का यह मामला है। इस गांव में संजय यादव नामक शिक्षक लोदीपुर में शिक्षक हैं। इनके विरुद्ध अपने पिता के हत्या का मामला दर्ज है। इसी मामले में यह फरार चल रहे थे। गुप्त रूप से स्कूल में पढ़ाये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस इन को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची।
स्कूल पहुंचने के बाद आरोपी संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परंतु स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थियों के द्वारा हंगामा करना चालू कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा है। इस मामले में मेहुस थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि मामले में स्कूल के शिक्षक अनवर इमाम, रंजीत कुमार सहित अज्ञात बच्चों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            