 
                        
        होली में DJ जुलूस का किया विरोध तो दो पक्षों में जमकर पथराव
 
            
                होली में DJ जुलूस का किया विरोध तो दो पक्षों में जमकर पथराव
बरबीघा
शनिवार देर शाम होली DJ जुलूस निकालने पर उपजे विवाद के कारण रामपुरसिंडाय गांव में ही दो टोले के बीच पथराव की घटना हुई। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। कथित तौर पर दोनों ओर से कम उम्र के कुछ युवक शराब के नशे में उपद्रव को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार एक टोले के युवकों के द्वारा देर शाम होली की DJ जुलूस निकाली गई थी । जो पूरे गांव में घुमाई जा रही थी। इसी बीच बाजा बजाते जुलूस पासवान टोले से गुजर रही थी। पासवान टोला में किसी वृद्ध महिला की मृत्यु हो जाने की बात कहकर टोले के लोगों ने dj बन्द करने को कहा । जिसे लेकर जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने इसका विरोध कर दिया।

जिसके कारण उपजे वाद विवाद से नौबत हाथापाई और पथराव तक जा पहुंची। इस पथराव में दोनों टोले से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिशन ओपी को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस के साथ दंगा नियंत्रण वाहन भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों तो लेकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया।बाद में ग्रामीणों के द्वारा मामले को सुलझा लिया गया।इस संबंध में मिशन ओपी प्रभारी कौशलेश कुमार ने बताया कि किसी पक्ष के द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दी गई है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            