• Sunday, 20 April 2025
व्हाट्सएप ग्रुप मित्र मंडली ने राहत राशन वितरण कर मनाया वार्षिकोत्सव

व्हाट्सएप ग्रुप मित्र मंडली ने राहत राशन वितरण कर मनाया वार्षिकोत्सव

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा।

कोरोना वाईरस के रोकथाम और उससे बचाव को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान भुखमरी से जूझ रहे असहाय , बेसहारा , गरीब और मजदूरों के लिए स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप मित्र मंडली ने बरबीघा चौपाल के माध्यम से मदद कार्य चला रही है।मित्र मंडली के तरफ से बरबीघा चौपाल को 52 पैकेट उपलब्ध कराया गया जिसमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, ढाई किलो आलू, आधा किलो दाल, 1 पैकेट नमक, आधा किलो चूड़ा और डिटॉल साबुन भी दिया है।

DSKSITI - Large

इसे बरबीघा चौपाल के तरफ से ही बितरण किया जाना है।
इस विकट संकट में गरीबों को खाना खिलाने में ग्रुप एडमिन अमित लोहानी ,मनीष कुटियार,अभिषेक कुमार,भोला कुमार,विवेक सेठ सूरज, मंजीत, चंदन, मुरारी अंकित,अमित,नवीन और सभी मित्र मंडली के सदस्य गण तन मन धन से लगे है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like