 
                        
        रेलवे के इलेक्ट्रॉनिक पैनल सिस्टम का शुभारंभ
 
            
                शेखपुरा।
किउल गया रेलखंड के शेखपुरा स्टेशन में इलेक्ट्रॉनिक पैनल सिस्टम का शुभारंभ एडीआरएम अरविंद रजक ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पैनल सिस्टम चालू होने से ट्रेन परिचालन में जहां सुविधा मिलेगी वहीं समय की भी बचत होगी ।

मैनुअल सिस्टम में प्वांट पर लाइन बनाने के लिए जाना पड़ता था जिसके कारण ट्रेन विलंब भी हो जाती थी । मालूम हो कि इस रेलखंड में शेखपुरा स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक पैनल सिस्टम काम कर रहा था सिर्फ शेखपुरा स्टेशन में सर्वा जमालपुर रेलखंड में रेल लाइन निर्माण के कारण इलेक्ट्रॉनिक पैनल सिस्टम से नहीं जुड़ पाया था ।


जिसके कारण शेखपुरा में ट्रेन परिचालन के लिए टोकन ड्राइवर को दिया जाता था तब ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होती थी । अब इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में लाइन किल्यर रहने की स्थिति में बिना रुके ट्रेन ड्राइवर सिंगनल देख आगे बढ़ जाएगा । इस मौके पर सिनियर डीएसओ ए के आत्मा , टीआई सेफ्टी अशोक कुमार,स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास इत्यादि उपस्थित थे
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            