 
                        
        देसी शराब कारोबारी रंगे हाथ गिरफ्तार
 
            
                शेखपुरा
उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह छापेमारी कर देसी शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि धर्मपुर गांव के खेत में सूचना के आधार पर घेराबंदी कर छापेमारी की गई जिसमें अकुलु राम को गिरफ्तार किया गया। अकलू राम मुरारपुर गांव का निवासी है । मौके से 20 लीटर देसी निर्मित शराब की बरामद किया गया।

साथ ही साथ वहां से शराब निर्माण करने के उपकरण इत्यादि भी बरामद किए गए एवं अर्द्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट कर दिया गया।

बता दें कि मुरारपुर गांव के बड़ी संख्या में लोग खेत और नदी किनारे देसी शराब बनाकर बेचने का कारोबार करते हैं । कोरमा थाना क्षेत्र के इस इलाके में लगातार छापेमारी के बाद शराब का कारोबार नहीं रुक रहा है। बड़ी संख्या में यहां के लोगों को प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया है पर देसी शराब का कारोबार यहां से बना कर दूर-दूर तक थोक भाव में बेचने का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            