• Saturday, 23 November 2024
मॉडलिंग के क्षेत्र में उभरता शेखपुरा का युवक साहिल राज

मॉडलिंग के क्षेत्र में उभरता शेखपुरा का युवक साहिल राज

DSKSITI - Small

रांची में सम्पन्न कांटेस्ट में झटका मिस्टर इनर ब्यूटी का खिताब

शेखपुरा।

सूबे के छोटे से जिले में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान बालक -बालिका खेल , शिक्षा , संगीत -गायन, कला आदि के क्षेत्रों में अपनी मेहनत और लगन के बदौलत इस जिले का नाम राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे है।

उसी कड़ी में जिले के सदर प्रखंड में पड़नेवाले चाडे गांव निवासी एवम शिक्षक नरेश कुमार पांडेय का 18 वर्षीय पुत्र साहिल राज ने इस जिले का नाम मॉडलिंग के क्षेत्र में किया है। हिंदी फिल्म जगत का मशहूर कलाकर बनने का संकल्प लिए इस युवक ने बिहार एवम झारखंड में आयोजित कई मॉडलिंग कांटेस्ट में शामिल होकर खिताब जीता।

शहर के एसएडीएन कान्वेंट स्कूल से दशवीं कक्षा की परीक्षा उतीर्ण कर इन दिनों यह स्थानीय आरडी कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र है। इनके माता -पिता स्थानीय स्तर पर संगीत और कला के अच्छे जानकार है।बचपन से परिवार में संगीत और कला को देखकर अचानक साहिल राज का मन कला की क्षेत्र की तरफ मुड़ गया।

बिना कोई प्रशिक्षण लिए यह पहली बार गत 6 -7 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित मॉडलिंग कांटेस्ट के फैशन शो में शामिल होने चला गया। पहली बार मे ही उसे प्रोफेशनल मॉडल का खिताब हाथ लग गया। पहली बार मे सफलता हाथ लगने के बाद साहिल राज को आत्मबल दुगुना हो गया। फिर इसी वर्ष के मई माह में पटना के काली दास रंगालय में आयोजित फैशन शो में शामिल हुआ।

DSKSITI - Large

जहाँ दूसरी बार उसे नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हाल के गत 28 जुलाई को रांची में आयोजित तीन दिवसीय फैशन शो में शामिल होकर साहिल राज अपनी प्रतिभा एवम लगन के साथ कांटेस्ट के फाइनल राउंड तक पहुंचा और इसका सलेक्शन टॉप -12 में किया गया। इस कांटेस्ट में इसे मिस्टर इनर ब्यूटी -2019 का पुरस्कार दिया गया। जबकि इस प्रतियोगिता में देश के कोने -कोने से पहुंचे दजनों प्रतिभागियों को इसने पीछे छोड़ दिया। अपने ममेरे भाई जो कि फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर रहे हैं।

उन्हें इसने अपना प्रेरणास्रोत बताया। इसका कहना है कि इसकी चाहत हिंदी फिल्म जगत में शामिल होकर भारतवासियों को उच्च कोटि के मनोरंजक एवम समाजसुधारक चित्रण युक्त फ़िल्म प्रस्तुत कर समाज सुधार कर सकूं। इन दिनों बुलन्द हौसले के साथ अन्य फैशन कांटेस्ट में शामिल होने की तैयारियों में जुटा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From