• Friday, 22 November 2024
वीडियो वायरल: हाई स्कूल में मार्कशीट के नाम पर वसूली का आरोप 

वीडियो वायरल: हाई स्कूल में मार्कशीट के नाम पर वसूली का आरोप 

DSKSITI - Small

वीडियो वायरल: हाई स्कूल में मार्कशीट के नाम पर वसूली का आरोप

शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय हथियावां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कथित तौर पर इस वायरल वीडियो में मार्कशीट और सीएलसी देने के नाम पर वसूली का आरोप लगाया गया है। इस वीडियो की पुष्टि शेखपुरा न्यूज़ के द्वारा नहीं की जाती है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस तरह के किसी भी वसूली या पैसे मांगे जाने की बात से इनकार किया गया।
वायरल मैसेज का स्क्रीन शार्ट
वायरल मैसेज का स्क्रीन शार्ट
बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया जा रहा है और इसमें आरोप लगाए गए। इस वायरल वीडियो में एक विद्यार्थी कैमरा ऑन करके कार्यालय में जाता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर वहां पैसे मांगने की बात दो बार कही जाती है। पैसा दो, पैसा दो। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि शेखपुरा न्यूज़ के द्वारा नहीं की जाती है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है उसके बारे में बताया जा रहा है।
DSKSITI - Large

इस वायरल वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय हथियावां  भ्रष्टाचार का मंदिर शीर्षक दिया गया है और बताया गया है कि यहां स्टूडेंट से वसूली हो रही है। पहले भी इस तरह की वसूली यहां हुई है। साथ ही यह लिखा गया है कि इस वीडियो को पूरा शेयर करिए ताकि जिला प्रशासन तक यह आवाज पहुंच सके। वहीं व्हाट्सएप पर वीडियो भेजने वाले एक विद्यार्थी ने बताया कि जिलाधिकारी को भी यह वीडियो भेजा गया है और इसमें जांच की मांग की गई है। हालांकि स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस तरह के किसी भी वसूली या पैसे मांगे जाने की बात से इनकार किया गया।
https://youtu.be/LDsfu6WAJ4I
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From