 
                        
        शिक्षक नियोजन कैंप में काउंसलिंग कराने के लिए पहले दिन बहुत कम अभ्यर्थी पहुंचे
 
            
                शिक्षक नियोजन कैंप में काउंसलिंग कराने के लिए पहले दिन बहुत कम अभ्यर्थी पहुंचे
नवीन कुमार/शेखपुरा
मंगलवार को शहर के इस्लामिया हाई स्कूल प्रांगण में कैंप लगाकर बरबीघा प्रखंड के प्रारंभिक शिक्षक पद पर नियोजन किया गया। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुल 27 रिक्त पदों के विरुद्ध कैंप में 6 अभ्यर्थी काउंसलिंग करवाने पहुंचे। बरबीघा प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा सभी उपस्थित छह अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया गया।सूत्रों ने बताया कि इस के तहत 3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग ,2 अनारक्षित महिला और एक अनारक्षित पुरुष पद पर अभ्यर्थी का नियोजन किया गया।
जबकि 27 पदों के लिए कुल 1032 अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियोजन पद हेतु आवेदन पत्र भरा था। इस तरह बरबीघा प्रखंड शिक्षक पद के नियोजन कैंप में जमा दिए गए आवेदन के अनुपात में नगण्य अभ्यर्थी अपना काउंसलिंग करवाने नियोजन कैंप में पहुंचे। जिसके कारण इस नियोजन इकाई में शिक्षकों का 21 पद रिक्त रह जाने की संभावना है।
नियोजन करवाने कैंप में कम अभ्यर्थियों के पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर विभागियों सूत्रों ने कई संभावना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि एक एक अभ्यर्थी कई जिलों और कई नियोजन इकाइयों में अपना आवेदन जमा किए है। सुविधा अनुसार किसी अन्य नियोजन इकाई में काउंसलिंग करवा लिए जाने के कारण भी कई अभ्यर्थी यहां काउंसलिंग करवाने नही पहुंचे होंगे।जबकि कई का अंक कम रहने के कारण नाम मेघा सूची में अंकित नहीं हो पाया है। सूत्रों ने इन दोनो कारणों के साथ साथ यह भी बताया कि कई अभ्यर्थी का नियोजन इससे पूर्व किसी नियोजन इकाई में भी हो चुका होगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            