 
                        
        एक दिन बाद ही गायब हो गया बाजार से यूरिया
 
            
                एक दिन बाद ही गायब हो गया बाजार से यूरिया
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में यूरिया का आवंटन होने के एक दिन बाद ही बाजार से यूपी यूरिया गायब हो गया। एक दिन उचित मूल्य पर यूरिया की बिक्री दुकानदारों के द्वारा की गई उसके बाद आधार कार्ड के अनुसार फाइलों पर बिक्री करके आउट ऑफ स्टॉक का बोर्ड लगा दिया गया। स्थिति यह है कि धान के लिए उपयोगी सीजन में यूरिया नहीं मिलने से किसान इधर-उधर भटक रहे हैं।
दूसरे जिले में जाकर यूरिया खरीद रहे हैं। वहां मुंहमांगा कीमत ही लिया जा रहा है। हालांकि जिले के कुछ छोटे स्तर के बाजारों में मुंह मांगी कीमत पर यूरिया की चुपचाप बिक्री की जा रही है।
                    इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि यूरिया की आपूर्ति 9000 बोरा की गई थी । जिसका आवंटन और वितरण किया गया। उसके बाद आउट ऑफ स्टॉक दिखा दिया गया । जिससे अब किसान को यूरिया के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यूरिया के 1500 मेट्रिक टन की मांग के लिए पत्र भेजा गया है। शीघ्र जिला में फिर से यूरिया की आपूर्ति की जाएगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            