 
                        
        उपेंद्र कुशवाहा बोले देश में कई पीएम मैटेरियल तो मंत्री बोले देश में पीएम की नो वैकेंसी
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा के सर्किट हाउस में भाजपा के नेता एवं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे।  यहां भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगले दो चुनाव तक देश में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। इस पद में नरेंद्र मोदी सबसे सुयोग और कर्मठ उम्मीदवार हैं। उन्होंने साफ कहा कि देश में लोकतंत्र है और कोई किसी को पीएम मैटेरियल बना सकता है, बता सकता है।

परंतु नरेंद्र मोदी जैसे काबिल और देश के लिए काम करने वाले कोई देश में अभी मौजूद नहीं है। इसलिए अगले 2 चुनाव तक देश में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर पत्र के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा उनका स्वागत भी किया गया। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            