 
                        
        जम्मू कश्मीर में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
 
            
                चेवाड़ा
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के लोजपा प्रखंड कार्यालय में जम्मू कश्मीर में 2 दिन पूर्व शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लोजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष इमाम गजाली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर शहीद सैनिक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट का मौन रखकर अमर जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

 
                                
                                
                                                
मौके पर इमाम गजाली ने कहा कि वीर जवानों की शहादत कभी बेकार नहीं जाती। पाकिस्तान से हर कीमत पर बदला लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का हमेशा केंद्र की सरकार के द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया जाता रहा है। इस बार भी दिया जा रहा है। इस मौके पर महिला लोजपा जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी, छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष सत्यम राज, राजू कुमार, मुन्ना कुमार इत्यादि भी उपस्थित रहे। बता दें कि बिहार के 2 जवान आतंकी हमला में शहीद हो गए थे। जिसमें जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र के आइरा गांव निवासी लवकुश कुमार एवं बिक्रमगंज के खुशियां निवासी सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान शामिल थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            