 
                        
        इस रूट में कई ट्रेन रद्द, कई गन्तव्य बदला। सभी के लिए काम की खबर
 
            
                शेखपुरा
गया-हावड़ा एक्सप्रेस को 12 मई तक रद्द कर दिया गया है. मालदा डिविजन में इन्टर लॉकिंग कार्य कर कारण यह निर्णय लिया गया है. अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे के मालदा डिविजन के कई स्टेशन पर इन्टर लॉकिंग का काम रविवार से शुरू किया जा रहा है.

गया – हावड़ा के अलावा सियालदह- आनंद विहार एक्सप्रेस और सियालदह- वाराणसी एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द किया गया है.
वहीँ हावड़ा- जयनगर पैसेंजर, हावड़ा राजगीर पैसेंजर और भागलपुर – साहेबगंज पैसेंजर का परिचालन भी इस अवधि में रद्द किया गया है.

दानापुर- साहेबगंज इन्टर सिटी एक्सप्रेस का परिचालन सुल्तानगंज तक ही होगा. हालाकि स्थानीय स्तर पर स्टेशन प्रबंधक ने रेलवे के इस आदेश के बारे में किसी भी सुचना की पुष्टि नहीं की है.
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            