 
                        
        ममेरे भाई की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, राइफल बरामद
 
            
                शेखोपुरसराय
शेखोपुरसराय के रहिंचा गांव में जमीन विवाद को लेकर ममेरे भाई की हत्या के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक रायफल भी बरामद हुआ है । इस मामले में हत्या आरोपी को भी गांव वालों के कब्जे से पुलिस वालों ने बचा कर अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि गांव में आक्रोशित लोगों के द्वारा परिवार वालों को घर में बंद कर दिया गया था।

 
                                
                                
                                                
बाद में पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि हत्या के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को रवाना किया गया। छापेमारी में तीन को गिरफ्तार किया गया है। हत्या आरोपी को गांव वालों के आक्रोश से बचाकर निकाला गया है। एक राइफल भी वहां से बरामद किया गया है। इस मामले में मृतक राजेश कुमार के परिवार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 8 लोग को नामजद किया गया है। इस मामले में योगेश्वर पासवान के 3 पुत्र पिंटू पासवान, राजीव पासवान और शिव कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            