• Saturday, 23 November 2024
चोर समझकर व्यक्ति को गांव वालों ने पकड़ा जमकर पिटाई की

चोर समझकर व्यक्ति को गांव वालों ने पकड़ा जमकर पिटाई की

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा के हथियावां ओपी के राम रायपुर गांव में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति को गांव वालों ने चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जयरामपुर थाना के तोय गांव निवासी चुनचुन यादव के रूप में की गई।

बाद में गांव वालों के बीच समझौते के बाद उसे छोड़ दिया गया। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि शुक्रवार की रात गांव के खन्धे में एक व्यक्ति को गांव वालों ने चोर समझ कर पकड़ लिया । गांव वालों का आरोप था कि व्यक्ति के द्वारा बोरिंग से समरसेबल मोटर चोरी करने का काम किया जा रहा था। इसी के आशंका पर गांव वालों ने उसे पकड़ लिया।

DSKSITI - Large

शुक्रवार को गांव वालों के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को बंधक बनाकर गांव पर लाया गया। उसकी पिटाई की गई। गांव वालों की मानें तो उस व्यक्ति के साथ कुछ और लोग भी इस चोरी की घटना में शामिल थे । जो भागने में सफल रहा। उधर पकड़ा गया व्यक्ति चुनचुन यादव ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गांव पर आया था। तभी रास्ते में कुछ गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और चोर समझकर उसे बंधक बना लिया।

बाद में गांव पर लाकर उसकी पिटाई भी की गई । वही शनिवार की सुबह में गांव वालों के द्वारा आपसी सहमति के बाद इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई और पकड़े गए व्यक्ति को छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास के खेत में लगे बोरिंग से समरसेबल की लगातार चोरी हो रही है। चोरी की इस घटना से गांव के लोग काफी परेशान हैं । किसानों के खेत से मोटर की चोरी होने पर किसानों को भारी क्षति हो रहा है। इसी से नाराज होकर किसानों ने रखवाली शुरू कर दी। शक होने पर व्यक्ति को पकड़ लिया गया। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि गांव वालों के द्वारा इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलते ही इसकी छानबीन की जाएगी। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना होने पर पकड़े गए व्यक्ति की जानकारी गांव वालों के द्वारा उनको दी जानी चाहिए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From