• Friday, 31 October 2025

कोठावाला जमींदार का जुल्म आया सामने, एसपी से लगाई गुहार

कोठावाला जमींदार का जुल्म आया सामने, एसपी से लगाई गुहार

कोठावाला जमींदार का जुल्म आया सामने, एसपी से लगाई गुहार 

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां से दो दर्जन महिला पुरुष मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे।

 

 महिला, पुरुष न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि यहां के कोठा वाले जमींदार जुल्म कर रहे हैं । कोठा वाले जमींदार के जुल्म से गांव के लोग परेशान हैं और वह न्याय की गुहार करने यहां पहुंचे हैं ।

 

न्याय की गुहार लगाने आए मौला पासवान, रिंकी देवी , सुनीता देवी इत्यादि ने बताया कि गांव में कोटा वाले जमींदार के रूम रूप में फेमस गांव के मोहम्मद लल्लन और मोहम्मद फजलु के द्वारा गांव में काफी विवाद कर दिया गया है ।

 

एक ही जमीन को गांव के तीन तीन लोगों को बेच दिया गया है। कुछ जमीन को बाहरी लोगों को भी बेचा गया है। जो जमीन पहले बेचा गया है उसे बाद में फिर से बेच कर आपस में झगड़ा करा दिया गया है और रोज इस में मारपीट हो रही है।

 

रमजानपुर गांव के लोग इससे काफी परेशान हैं। परेशान होकर लोग स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगा है। परंतु कुछ मदद नहीं मिली। अंत में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से गुहार लगाने पहुंचे। उधर, पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा ग्रामीणों को न्याय के लिए आश्वस्त किया गया है।

कोठावाला जमींदार का जुल्म आया सामने, एसपी से लगाई गुहार
कोठावाला जमींदार का जुल्म आया सामने, एसपी से लगाई गुहार

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like