 
                        
        इंटर में प्रथम आने वाली बेटी को 15000 देने के लिए खोज रही सरकार पर नहीं चल रहा पता
 
            
                इंटर में प्रथम आने वाली बेटी को 15000 देने के लिए खोज रही सरकार पर नहीं चल रहा पता
शेखपुरा
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा बिहार के इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के छात्राओं को ₹15000 पारितोषिक देने की व्यवस्था की गई है । शेखपुरा जिले में ऐसे 89 छात्राओं की सूची राज्य स्तर से जिला स्तर पर भेजा गया । जिला स्तर पर सभी छात्राओं को ढूंढ ढूंढ कर पारितोषिक की राशि ₹15000 भेज दी गई परंतु 3 छात्राओं को खोजने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं।
इस संबंध में विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि शेखपुरा जिले के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तीन छात्राओं को ₹15000 प्रति छात्रा प्रोत्साहन राशि के रूप में बिहार सरकार के द्वारा दिया जाना है। इसमें रामाधीन कॉलेज शेखपुरा की छात्रा मुस्कान परवीन (300अंक), पिता असलम खान मां का नाम मीना खातून शामिल है।
इसी तरह संजय गांधी महिला कॉलेज की छात्रा गुलाफ़शा खातून, पिता अबू बकर अंसारी माता रेहाना बेगम साइंस से पास किया है और इसे 310 नंबर आया है इसे भी विभाग के लोग खोज रहे हैं पर उनका पता नहीं चल रहा।
इसी तरह से तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा की छात्रा निशी प्रवीण (310 अंक), पिता परवेज आलम, माता मुमताज बेगम को भी विभाग के लोग खोज रहे हैं परंतु कुछ पता नहीं चल रहा। बताया जाता है कि स्कूल में भी इन लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। जिस वजह से विभाग के लोग परेशान हैं और छात्रा को यह राशि नहीं मिल पा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            