 
                        
        अस्पताल में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में श्रद्धा पूर्वक जुटे चिकित्सक
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा सदर अस्पताल मंदिर परिसर में तत्कालीन सिविल सर्जन रहे डॉ मृगेंद्र सिंह के द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया था। चिकित्सकों में इसको लेकर काफी उत्साह और उमंग रहा था। इसी बीच मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य मंगलवार से शुरू किया गया। 11 फरवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा। उससे पूर्व कलश यात्रा निकालकर मांगलिक काम शुरू कर दिए गए।

 
                                
                                
                                                मंगल यात्रा में चिकित्सक बड़ी संख्या में जुटे और श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । पूर्व सिविल सर्जन एवं आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ मृगेंद्र कुमार के द्वारा सपत्नीक व्रत और श्रद्धा पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर शेखपुरा के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, मुंगेर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            