 
                        
        चार लाख के लिए पत्नी की हत्या करके लाश को किया गायब
 
            
                चार लाख के लिए पत्नी की हत्या करके लाश को किया गायब
बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा के मिशन ओपी अंतर्गत सामाजिक में ₹400000 बिजनेस के लिए नहीं देने पर पत्नी की लाश हत्या करके लाश को परिवार वालों ने गायब कर दिया। इस मामले में पुलिस में सूचना दी गई है। यह मामला सामाचक बताया गया है।
पुलिस में सूचना दर्ज कराने वाले लड़की के पिता नालंदा जिले के मानपुर थाना के इटोरा निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 12 मार्च 2019 को अपनी पुत्री सुषमा की शादी धूमधाम से ₹800000 दहेज देकर सामाचक निवासी लल्लन प्रसाद के पुत्र ललित कुमार से किया। शादी के समय में बताया गया कि लड़का मद्रास में इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी कर रहा है। शादी के बाद वह घर बैठ गया और ₹400000 बिजनेस के लिए मांगने लगा।
बरबीघा में जमीन बेचकर देने का दबाव बनाया नहीं देने पर पुत्री की हत्या कर लाश को बाढ़ ले जाकर जला दिया है। इस मामले में पुलिस में आवेदन दिया गया है। उधर पुलिस ने बताया कि परिवार वालों ने मौखिक रूप से सूचना दी है। लिखित रूप से आवेदन देने के लिए परिवार वालों को कहा गया था कि वे लोग थाना नहीं पहुंचे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            