 
                        
        शेयर में पैसा लगाने के नाम पे ठग लिया 6 लाख 60 हजार…
 
            
                शेखपुरा
नगर के कटरा चौक मोहल्ला निवासी विवेक कुमार से डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर मार्केटिंग में पैसा कमाने का प्रलोभन देने वाले गिरोह के द्वारा छह लाख साठ हजार की ठगी कर ली गई। यह ठगी 15 अक्टूबर 2018 से 23 दिसंबर 2018 के बीच में की गई।

पीड़ित युवक के द्वारा
इस आशय की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज कराई गई है। विवेक कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 10 अक्टूबर 2018 को उनके मोबाइल पर मध्य प्रदेश के इंदौर से विजय कुमार नामक युवक ने फोन किया और शेयर में पैसा लगाकर कमाने का प्रलोभन दिया। इसी प्रलोभन में आकर विजय कुमार को अपनी पत्नी अर्चना कुमारी का आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड इत्यादि का फोटो व्हाट्सएप के जरिए भेज दिया। इसके बाद डीमैट अकाउंट खोलने के नाम पर पैसा लिया गया। जब डीमैट अकाउंट खोला गया तो शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए विभिन्न खाता में छह लाख साठ हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया।
बाद में छानबीन करने पर पता चला कि डिमैट अकाउंट फर्जी है। इस संबंध में बजाज कैपिटल से भी संपर्क किया गया तो खोले गए डिमैट अकाउंट को बजाज कैपिटल ने भी फर्जी बताया।

विवेक कुमार ने बताया कि शेयर मार्केटिंग डीमैट अकाउंट खोलकर ठगी करने का मामला है और इसमें उनका काफी नुकसान हो गया। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है। विवेक कुमार ने बताया कि इसमें एक दूसरे सहयोगी अभय कुमार के द्वारा भी लगातार मोबाइल पर संपर्क कर पैसे का मांग किया गया। सभी पैसा उन्होंने बैंक खाते के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर किया है।
 
                                
                                
                                                डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर मार्केटिंग के नाम पर ठगी करने का यह नया मामला सामने आया है। अभी तक एटीएम पिन जानकर अथवा चेहरा पहचानो के माध्यम से ठगी का कारोबार हो रहा था परंतु ठग माफिया के द्वारा लोगों को ठगने का एक नया तरीका भी सामने आ गया जिसमें शेयर मार्केटिंग में पैसा लगाने के नाम पर डीमैट अकाउंट खोलकर ठगी किया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            