• Friday, 22 November 2024
TET और CTET उत्तीर्ण युवाओं ने बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

TET और CTET उत्तीर्ण युवाओं ने बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

DSKSITI - Small

शेखपुरा

बिहार में TET और CTET परीक्षा उत्तीर्ण किए गए युवाओं की बहाली पिछले डेढ़ साल से नहीं हो रही है। वर्ष 2019 और 2020 में उत्तीर्ण हुए युवा बहाली को लेकर आस लगाए हुए हैं परंतु उनकी बहाली नहीं हो रही। जिससे वे लोग निराश हो रहे हैं। इसी को लेकर बिहार TET और CTET उतीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले दर्जनों युवक जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और बहाली को लेकर यथाशीघ्र मेघा सूची निकालने की मांग की। हालांकि 25 नवंबर तक ही मेधा सूची को प्रकाशित कर दिया जाना था परंतु इसमें लापरवाही हो रही है । नियोजन इकाई काफी लापरवाही बरत रही है।

नहीं प्रकाशित किया जा रहा मेधा सूची

DSKSITI - Large

शेखपुरा जिले में मेधा सूची के प्रकाशन में काफी लापरवाही बरती जा रही है। नियोजन इकाई के इस लापरवाही का असर युवाओं के भविष्य पड़ रहा है। दरअसल 25 तारीख को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाना था फिर 28 नवंबर को इस पर दावा आपत्ति होनी थी। दूसरा दावा आपत्ति का दिनांक 5 दिसंबर रखा गया था। नियोजन इकाई के द्वारा 25 नवंबर तक कहीं मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया। जिससे युवाओं में निराशा है। इसको लेकर युवा काफी परेशान हैं और उच्च अधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं । डेढ़ साल से यह पूरा मामला लंबित है।

कौन-कौन लोग उपस्थित

मेधा सूची के प्रकाशन नहीं होने से युवाओं में जहां निराशा है वही उनको नौकरी की आस धीरे-धीरे धूमिल होती नजर आ रही है। सो उनके द्वारा आवेदन देकर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है। जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार, जिला संयोजक मुकेश कुमार, सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, सूरज कुमार, साकिब , जुली कुमारी, शारदा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From