 
                        
        बिहार राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए शेखपुरा जिला की टीम रवाना
 
            
                शेखपुरा
नवगछिया भागलपुर में 13 से 15 दिसंबर तक होने वाले 5 वा सब जूनियर बालिका बिहार राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप 2018 में भाग लेने के लिए शेखपुरा जिला की टीम आज रवाना हुई l शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के मीडिया प्रभारी सह आदर्श कोचिंग सेंटर की प्राचार्या खुशबू कुमारी ने बताया की बावनबीघा हाई स्कूल के अवकाश प्राप्त प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया इस अवसर पर एसकेआर कॉलेज के छात्र संघ के सचिव मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष विकास कुमार शिक्षक अरुण कुमार शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे l
12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
1छोटी कुमारी(कप्तान)
2अंजली कुमारी(उपकप्तान)
3दिव्या कुमारी
4दिव्या सिंहा
5सोनम कुमारी
6रिया कुमारी
7स्नेहा शर्मा
8चांदनी कुमारी
                    9नंदनी कुमारी
10खुशबू कुमारी
                                                        
                                
                                     11काजल कुमारी
                                
                                
                                                11काजल कुमारी
12आरती कुमारी
टीम प्रभारी स्टेट रेफरी विकास कुमार को बनाया गया हैl
शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी बताया कि खिलाड़ियों को कीट एवं बॉल आदर्श कोचिंग सेंटर की प्राचार्य खुशबू कुमारी एवं डिवाइन लाइट के निदेशक सुधांशु कुमार ने प्रदान किया l
इस प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन एसकेआर कॉलेज बरबीघा में 11 तारीख को हुए ट्रायल में किया गया जिसमें राजराजेश्वर हाई स्कूल बरबीघा,, +2 उच्च विद्यालय बरबीघा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा ,प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा ,प्लस टू उच्च विद्यालय तेउस , वी आई पी पब्लिक स्कूल बरबीघा ,श्रद्धानंद स्मारक विद्यालय बरबीघा ,मध्य विद्यालय लोदीपुर ,होली विजन बरबीघा आदि विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया था l जिसमें से 12 सदस्य टीम का चयन किया गया टीम के चयनकर्ता जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल जी, नेशनल रेफरी बबलू कुमार एवं स्टेट रेफरी विकास कुमार थे l
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!


 
                                                                                                                                            