 
                        
        सड़क किनारे लगे तनीकन यादव के स्वराज ट्रैक्टर कर ली चोरी
 
            
                सड़क किनारे लगे तनीकन यादव के स्वराज ट्रैक्टर कर ली चोरी
शेखपुरा
शेखपुरा थाना क्षेत्र में बाइक, ट्रैक्टर और वाहन की चोरी का मामला लगातार सामने आया है। पिछले दिन इसी प्रकार की भी चोरी कर ली गई थी। वही मंगलवार की रात्रि में गिरीहिंडा के खीरी पोखर के पास सड़क के किनारे लगे तनीकन यादव के स्वराज ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई है।

इस संबंध में पुलिस में सूचना दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने बताया कि सड़क के किनारे ट्रैक्टर लगी हुई थी। ट्रॉली के साथ चोरों ने चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरा में कई जगह ट्रैक्टर को ले जाते हुए चोर को देखा गया है। लखीसराय की तरफ ट्रैक्टर चोरी कर ले जाया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            