• Friday, 19 April 2024
क्यों ट्रोल हो गए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,..? लालू यादव का नाम लेना पड़ गया महंगा

क्यों ट्रोल हो गए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,..? लालू यादव का नाम लेना पड़ गया महंगा

DSKSITI - Small

न्यूज डेस्क

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। शनिवार को उनके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया।

दरअसल सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर एक अखबार का कटिंग डालते हुए लिखा कि लालू प्रसाद यादव ने क्यों नहीं बनवाए अस्पताल। इसी सवाल को लेकर लोगों के द्वारा जमकर ट्रोल किया जाने लगा और ज्यादातर लोगों ने 15 साल बाद भी लालू यादव का भय दिखाकर वोट नहीं मांगने को लेकर सुशील कुमार मोदी को ट्रोल किया। इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार प्रदीप सिंह लिखते है कि

कितने दिन तक लालू को कटघरे में खड़ा करके राजनीति करेंगे? पिछले पंद्रह साल से तो लालू सत्ता में नहीं हैं। लालू ने अस्पताल नहीं खुलवाए तो जनता ने बाहर कर दिया। नीतीश कुमार ने पंद्रह साल में कितने अस्पताल खुलवाए? लालू नहीं जनता को अपने पंद्रह साल का हिसाब दीजिए।

 

सुधांशु शेखर नामक एक अकाउंट से भी इसको लेकर सवाल उठाया गया है।

लालू जी समीकरण (माई) बनाए, नीतीश जी इंजीनियरिंग (सोशल इंजीनियरिंग) किए। दोनों ने तीस साल पब्लिक को बेवकूफ़ बनाया।

वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम भी इस पर सवाल उठाते हुए पूछते हैं

सर ,
पंद्रह साल तक सत्ता में रहने के बाद भी लालू का ही दोष है ?
आप खुद लगातार खजाना मंत्री हैं
DSKSITI - Large

आपके सखा मंगल पांडेय बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं
आपके ही केन्द्र में अब अश्विनी चौबे भी स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं
आपकी ही पार्टी के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं
फिर भी?
बिहार के साथी अगर पंद्रह सालों के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर हुए कामों की जानकारी दे सकें तो मेहरबानी होगी .
लालू यादव के सत्ता से हटने के बाद पंद्रह सालों में (गठबंधन के थोड़े दिन छोड़कर) में कितने अस्पताल बने?
नई पीएचसी कितनी?
और क्या -क्या हुआ ?
ज्ञानवर्धन करें

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From