 
                        
        एबीवीपी के स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों ने लिए संकल्प
 
            
                एबीवीपी के स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों ने लिए संकल्प
शेखपुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अपने 73 में स्थापना दिवस पर कई संकल्प लिए गए और पर्यावरण बचाने को लेकर मुहिम भी चला दी गई है। इसमें एक सप्ताह में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य बिहार प्रांत में रखा गया है। इसी को लेकर शेखपुरा में भी स्थापना दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम रामाधीन कॉलेज में किया गया।
विद्यार्थी परिषद के अकाश कुमार कश्यप ने बताया कि नगर इकाई से पूरा 73 वें स्थापना दिवस पर मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम आर डी कॉलेज में किया गया। इस मौके पर संगठन से जुड़े लोगों ने एक-एक पौधे को गोद लिया और उसकी देखभाल का संकल्प भी लिया गया। पर्यावरण बचाने को लेकर यह पहल की गई है।

रोहित कुमार ने बताया कि दुनिया को पर्यावरण के बिगड़ते हालात से बचाना युवाओं के हाथ में बड़ी जिम्मेदारी है। इसी को लेकर इस काम को किया जा रहा है। इस अवसर पर रामाधीन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर कुमार, डॉ शशि पांडे, डॉ अमित कुमार, नगर सह मंत्री त्रिपुरारी कुमार, श्याम सुंदर कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया और एक दूसरे को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            