• Friday, 22 November 2024
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में Students का जलवा

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में Students का जलवा

DSKSITI - Small

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में Students का जलवा

शेखपुरा

जिला विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। समापन समारोह श्री कृष्ण रामरुचि कॉलेज मैदान में विभिन्न खेलों के आयोजन के दौरान किया गया। इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों को सफलता प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।



कल देर रात तक चले की हैण्बॉल में U 14 बालक में उच्च विद्यालय बरबीघा को 3/2 से राजराजेश्वर हाई स्कूल बरबीघा की टीम ने पराजित किया । तीसरे स्थान पर उच्च विद्यालय बभनबीघा रही । U 14 बालिका में 4/3 से उच्च विद्यालय बरबीघा ने विजय दर्ज की। दूसरे स्थान पर राज राजेश्वर उच्च विद्यालय तथा तीसरे स्थान पर मध्य विद्यालय बभनबीघा रहा।

U 17 बालक में 3/2 से उच्च विद्यालय बरबीघा विजय हुई और दूसरे स्थान पर राज राजेश्वर उच्च विद्यालय तथा तीसरे स्थान पर बभनबीघा उच्च U 17 बालिका में 6/3 से राजराजेश्वर ने हाई स्कूल बरबीघा को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । तथा तृतीय स्थान पर उच्च विद्यालय बभनबीघा रहा।

U19 बालक में 9/1 से S.K.R कॉलेज बरबीघा विजय रहा। राज राजेश्वर उच्च विद्यालय दूसरे स्थान पर तथा प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा तीसरे स्थान पर रहा।

u 19 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान, प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा द्वितीय स्थान, प्लस टू उच्च विद्यालय बाभनबीघा और तीसरे स्थान पर एसकेआर कॉलेज बरबीघा रहा ।

हैंडबॉल के मैच में तकनीकी सहयोगी के रुप में बबलू कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार एवं वरीय खिलाड़ी रोहित कुमार मौजूद थे । यह सभी हैंडबॉल के जिला सचिव गोपाल जी के निर्देशन में टीम चयन तथा मैच का संपादन करवाया।

एसकेआर कॉलेज के ग्राउंड में फुटबॉल और रग्बी के विशाल कुमार के दिशा निर्देश में खेल संपन्न हुआ।

DSKSITI - Large

एथलेटिक्स में अंडर-14, 100 मीटर बालिका वर्ग फूलों कुमारी हाई स्कूल पचना प्रथम, काजल कुमारी उच्च विद्यालय बभनबीघा द्वितीय, अनुपम कुमारी उच्च विद्यालय करनडे 200 मीटर में प्रथम, सुरुचि कुमारी उच्च विद्यालय चेवाड़ा द्वितीय, खुशी कुमारी उच्च विद्यालय बभनबीघा तृतीय, नाजुक कुमारी उच्च विद्यालय सिरारी 400 मीटर प्रथम स्थान, जोहारा फातमा राज राजेश्वर उच्च विद्यालय सुरुचि कुमारी द्वितीय, उच्च विद्यालय चेवाड़ा तृतीय स्थान, गौरी कुमारी उच्च विद्यालय बभनबीघा
अंडर-17 बालिका वर्ग 100 मीटर प्रथम, प्रिया कुमारी एजी मुरारपुर द्वितीय, सपना कुमारी वीआईपी तृतीय, निशु कुमारी हाई स्कूल बभनबीघा रही।

200 मीटर रुचि कुमारी हाई स्कूल करणडे द्वितीय स्थान, संजू कुमारी हाई स्कूल मुरारपुर तृतीय स्थान, राखी कुमारी सिरारी 400 मीटर दौड़ प्रथम स्थान, राधिका कुमारी उच्च विद्यालय बरबीघा द्वितीय स्थान, निशु कुमारी उच्च विद्यालय बभनबीघा तृतीय स्थान प्रतिभा कुमारी उच्च विद्यालय बभनबीघा रही।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From