• Friday, 19 April 2024
Students Alerts: नए बने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के फॉर्म 15 जून से भरे जा रहे है..

Students Alerts: नए बने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के फॉर्म 15 जून से भरे जा रहे है..

DSKSITI - Small

28 जून तक किये जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

सभी पाठ्यक्रमों के लिए होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

पटना। एडिटोरियल टीम

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. इसे 15 जून से बीडी कॉलेज की वेबसाइट www.bdcollegepatna.com पर ऑनलाइन भरा जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून होगी. सात जुलाई को कॉमन एडमिशन टेस्ट होगा. 10 जुलाई को रिजल्ट जारी हो जायेगा और 12 जुलाई को काउंसेलिंग शुरू होगी. यह जानकारी पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने दी.

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में संचालित होने वाले वोकेशनल कोर्स के लिए सेंट्रलाइज्ड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगा. टेस्ट के बाद कॉमन मेरिट लिस्ट बनेगी. सभी कॉलेज को मिला कर विभिन्न वोकेशनल कोर्स में करीब पांच हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है.

मेरिट और एलिजिबिलिटी के अनुसार कोर्स का होगा आवंटन

प्रतिकुलपति ने कहा कि स्टूडेंट्स को एक ही फॉर्म भरना होगा. अलग-अलग कोर्स के लिए अलग टेस्ट का आयोजन नहीं होगा. मेरिट एंड एलिजिबिलिटी के अनुसार कोर्स का आवंटन किया जायेगा. टेस्ट का पैटर्न 10+2 के सिलेबस के अनुसार होगा. इसमें जनरल एप्टियूड, रीजनिंग, मैथ्स और साइंस के सवाल पूछे जायेंगे.

आज से प्रोस्पेक्टस कर सकते हैं डाउनलोड

DSKSITI - Large

बीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार ने कहा कि स्टूडेंट्स आज से वोकेशनल कोर्स के लिए प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं. इससे कोर्स और पैटर्न की जानकारी मिल जायेगी. परीक्षा फीस का भुगतान भी आनलाइन क्रेडिट कार्ड, ई-चलान व नेट बैकिंग से किया जा सकता है.

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From