 
                        
        शेखपुरा के यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के लिए बैठक कर बनी रणनीति, Helpline जारी
 
            
                शेखपुरा के यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के लिए बैठक कर बनी रणनीति, Helpline जारी
शेखपुरा
मुख्य सचिव, बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों/नागरिकों के सकुशल वापसी एवं बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से संबंधित सभी जिला पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बैठक के उपरांत ज़िला पदाधिकारी, शेखपुरा ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के सकुशल वापसी हेतु अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्रों के सकुशल वापसी हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन तत्पर्य है।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन के अलग-अलग हिस्से में फंसे बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले छात्रों/नागरिकों के विभिन्न जहाजों से पटना हवाई अड्डा पहुंचाया जा रहा है। तदोपरांत पटना जिला प्रशासन द्वारा संबंधित छात्रों/व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान पर निशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा यूक्रेन में फसे छात्रों के परिजनों से मिलकर छात्रों के वर्तमान स्थिति एवं उनके और भी फसे हुए सहयोगी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने की प्रयास कर रही है।

जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील किया है कि यूक्रेन में फंसे छात्रों/व्यक्तियों से संबंधित जानकारी आपदा विभाग, बिहार का दूरभाष संख्या 0612-2294204, जिला नियंत्रण कक्ष शेखपुरा का दूरभाष संख्या 06341-223100, 06341-223001, अपर समाहर्ता शेखपुरा 9473191401, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा 9473191402, भूमि सुधार उप समाहर्ता 7004667608,प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा का दूरभाष संख्या एवं व्हाट्सएप संख्या- 9810903578, जिला पदाधिकारी,शेखपुरा का ईमेल आईडी dm-sheikhpura.bih@nic.in  पर  जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि छात्रों को सकुशल वापसी हेतु संपर्क करते हुए अग्रेतर कार्रवाई किया जा सके।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            