• Saturday, 23 November 2024
सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पे होगा FIR

सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पे होगा FIR

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
जिलाधिकारी शेखपुरा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। लॉक डॉन की स्थिति में किसी जिले वासी को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका भी हर समय ध्यान रखा जा रहा है।

जिले में लॉक डाउन की स्थिति में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसके लिए दो स्थानों पर सामुदायिक रसोईघर की व्यवस्था की गई है। जिसमें अब तक सैकड़ों लोगों ने भोजन किया है।

सभी आवश्यक सामानों की आपूर्ति लगातार होते रहे इसके लिए जिला प्रशासन सभी व्यवसायियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
फिर भी कुछ असामाजिक तत्व कोरोना वायरस के संबंध में अफवाह फैलाने पर तुले हुए हैं।

DSKSITI - Large

अफवाह फैलाने वाले अब हो जाएं सावधान।

आधुनिक तकनीकी के माध्यम से उसका पता किया जाएगा और उन पर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाएगा। आपदा प्रबंधन के एक्ट के तहत उन पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सबको मिल जुलकर लड़ना होगा और उसे हराना भी है । जिला प्रशासन शेखपुरा सभी जिले वासियों से अपील करता है कि कोरोनावायरस के संबंध में अफवाह या गलत सूचना सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से नहीं फैलाएं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From