 
                        
        सोशल मीडिया पे सौहार्द बिगाड़ने वालों पे कसेगा पुलिस का शिकंजा
 
            
                शेखपुरा
पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर गांव गांव जाकर बच्चा चोरी के अफवाह को रोकने की के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट लिखने वालों को चिन्हित कर लिया गया उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसको लेकर रविवार को बैठक की गई जिसमें देर तक इस बात को लेकर चर्चा की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहार के समय में अफवाहों को अधिक तूल दिया जा रहा है जिसे रोकने के लिए गांव में जाकर पुलिस के द्वारा बैठक की जाएगी और लोगों से अपील किया जाएगा कि बच्चा चोरी अफवाह में न फंसे। किसी के साथ मारपीट हुआ उसकी हत्या करने का प्रयास ना करें।
यह कानूनन अपराध है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के वजह से अफवाह फैलाने का काम तेजी से हो रहा है जिस पर पुलिस नजर रख रही है उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
बरबीघा में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के संदेश देने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। और उस पर पुलिस कठोर कार्रवाई करने जा रही है ।
उन्होंने बताया कि फेसबुक इत्यादि पर गलत संदेश देने वालों को पुलिस ने चिन्हित किया है।

 
                                
                                
                                                पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक और जातीय उन्माद फैलाने वाले संदेश लिखने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है और इसके लिए एक साइबर सेल बनाया गया है ।
साथ ही साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप साइबर सेनानी भी बनाया गया है जिसमें लोगों को जोड़ा गया है जो कहीं भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाया जाता है के द्वारा सूचना दी जाएगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            