 
                        
        VIP इनोवा क्रिस्टा कार से विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
 
            
                इनोवा क्रिस्टा कार से विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
चेवाड़ा, शेखपुरा
शेखपुरा के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के द्वारा झारखंड से शराब लाकर बिहार में आपूर्ति करने वाले शराब तस्करों पर लगातार नकेल कसी जाती है।  1 हफ्ते 2 हफ्ते में कोई बड़ा शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है। ज्यादातर मामले में शराब तस्कर वीआईपी गाड़ी से ही होते हैं। ऐसे ही एक वीआईपी कार से शराब तस्कर को विदेशी शराब के साथ बुधवार की रात में पकड़ा गया। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान झारखंड के हजारीबाग के बड़ा बाजार निवासी मोहम्मद अहसान के रूप में की गई । उसके पास से 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।

मिली सूचना में बताया गया कि एसपी के स्पेशल टीम  के द्वारा जमुई शेखपुरा रोड में इनोवा क्रिस्टा गाड़ी से विदेशी शराब लेकर आ रहे शराब तस्कर को पकड़ा। हालांकि शराब तस्कर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ा । तलाशी में 23 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी हुई। थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह शराब शेखपुरा के रास्ते लखीसराय पहुंचाने की तैयारी थी। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है। गिरोह तक पहुंचने का काम किया जाएगा।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            