 
                        
        शेखपुरा की बहू और लखीसराय की बेटी बनेगी इम्प्रेस यूनिवर्स
 
            
                शेखपुरा।
इम्प्रेस यूनिवर्स के दौड़ में जिले की बहु और लखीसराय की बेटी शिवानी सिंह सबको पछाड़ आगे निकल गयी है।
30 अक्तूबर तक इस मामले के चले ऑन लाइन वोटिंग में उसे देश में प्रथम और दुनिया में पांचवे स्थान मिला।
शिवानी का मुकाबला दुनिया भर के 52 प्रतिभागियों के साथ है।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 17 हजार प्रतिभागियों को पछाड़कर शिवानी ने यह मुकाम बनाया है।
इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल 04 से 09 दिसम्बर के बीच गोवा में होगा।
शिवानी जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के कटारी गाव की बहु है। उसके ससुर स्व० रामचंद्र प्रसाद सिंह रामाधीन महाविधालय के प्राचार्य रह चुके हैं।
 
                                
                                
                                                शिवानी अभी अपने पति सुमित रंजन के साथ पंजाब के लुधियाना में रह रही है। शिवानी शुरू से ही गीत, नृत्य, संगीत के साथ साथ जरूरतमंद लोगो के सेवा में तत्पर रही है। प्रांतीय और प्रादेशिक स्तर पर वे कई प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!


 
                                                                                                                                            