 
                        
        कई अधिकारियों के बदला प्रभार, कई की प्रभार में कटौती, जानिए
 
            
                शेखपुरा।
जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने विभिन्न विभागों के प्रभारियों में भारी फेरबदल की है। उन्होंने जिला स्तरीय वरीय अधिकारियो को नए नए विभागों के प्रभार दिए हैं। पहले से दिए गए विभागों में कई महत्वपूर्ण फेरबदल कर जिला प्रशासन के टीम को कारगर बनाने का प्रयास किया है। जिला सूचना व जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि वरीय उप समाहर्ता प्रमोद कुमार राम के विभाग में कटौती करने हुए उन्हें अब डीएम का ओएसडी, पंचायती राज और नजारत शाखा का प्रभार छोड़ा है।
भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार को शस्त्र, राजस्व और भूअर्जन का भी भार दिया है। अनुमंडलीय जन शिकायत पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव को सामान्य शाखा, विधि शाखा और आरटीपीएस का भार दिया है।
जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार को अपने विभाग के अलावा सामाजिक सुरक्षा और बाल संरक्षण का प्रभार दिया है। उसी प्रकार अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सत्येन्द्र त्रिपाठी को उर्दू कोषांग, नीलम पत्र और डीआरडीए का प्रभार दिया है।
जिला योजना पदाधिकारी बिजय शंकर को आपदा का प्रभार भी दिया है। जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी को जिला स्थापना का भी प्रभार दिया है। इसी प्रकार निर्वाचन उप पदाधिकारी प्रशांत शेखर को अभिलेखागार का प्रभार दिया है।. जिला सहकारिता पदाधिकारी यतीन्द्र कुमार कुशवाहा को आपूर्ति विभाग का कामकाज भी देखने का जिम्मा दिया है।. श्रम अधीक्षक पृथ्वी नाथ पाण्डेय को बैंकिंग मामले और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार को आंगनवाड़ी का जिला प्रोगाम पदाधिकारी का भार दिया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            