 
                        
        दो दिवसीय कृषक -वैज्ञानिक मिलन कार्यशाला आयोजित
 
            
                शेखपुरा।
बुधवार के दिन जिला कृषि कार्यालय के सभागार में आत्मा के तत्वाधान में दो दिवसीय कृषक -वैज्ञानिक मिलन कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी लाल वचन राम ने की। कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर में डीएओ के साथ साथ जिला उद्यान पदाधिकारी परमानन्द सिंह , सहायक निदेशक भूमि संरक्षण अश्वनी कुमार , कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी के कृषि वैज्ञानिक डॉ संजीत कुमार,डॉ डीएन पांडेय, मो जावेद इदरीश के अलावा अन्य ने भाग लिया।
इस शिविर में जिले के 25 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यशाला मे जिले में अनावृष्टि के बाद उत्पन्न सुखाड़ को लेकर खेतों में रब्बी फसलों के बीजों की बुबाई को लेकर चर्चा हुई। धान की फसल के मारे जाने के बाद जिले के विस्तृत भूमि में आगामी रब्बी मौसम के दौरान रब्बी फसलों के बीजों की बुबाई के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। किसानों को बीजों की बुबाई करने के पहले खेतों की जुताई , बीजोपचार , बीजों के प्रभेद आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। किसानों को कम लागत में ज्यादा उपज पाने हेतु उन्नत प्रभेद के बीज एवम आधुनिक किस्म से खेती करने का गुर कृषि वैज्ञानिकों ने सिखाया। रब्बी फसलों के बीजों का बीजोपचार , खेतो की जुताई आदि के बारे में भी बताया गया। शिविर में किसानों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी हल कृषि वैज्ञानिकों ने कर उन्हें संतुष्ट किया। शिविर में दलहन , तेलहन के अलावे साक सब्जियों की खेती के करने के तौर तरीकों को बताया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!


 
                                                                                                                                            